Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चर्चिल ने जेसीटी से बदला चुकाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें चर्चिल ने जेसीटी से बदला चुकाया
मडगाँव (वार्ता) , रविवार, 27 जनवरी 2008 (11:14 IST)
खिताब के प्रबल दावेदार चर्चिल ब्रदर्स ने ओएनजीसी आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के 13वें दौर में जेसीटी फगवाड़ा को एकमात्र गोल से हराकर पिछली हार का बदला ले लिया।

चर्चिल के लिए मैच विजयी गोल मबोयो इयोमी ने 10वें मिनट में किया था। जेसीटी ने बराबरी हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन चर्चिल के सजग रक्षकों के कारण वह ऐसा करने में नाकाम रहा। इस जीत के साथ ही चर्चिल ने लुधियाना में जेसीटी के हाथों मिली 0-3 की पराजय का हिसाब भी बराबर कर लिया।

अब चर्चिल के 13 मुकाबलों से 26 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। डेम्पो स्टोर्ट्स क्लब गोवा 27 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि जेसीटी 25 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

चर्चिल के डिफेंडर राबर्ट लालथमाला को उनके शानदार खेल के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi