Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चैंपियन बनने के बाद भी स्वर्ण पदक‍ फिसला

हमें फॉलो करें चैंपियन बनने के बाद भी स्वर्ण पदक‍ फिसला
दाएगू (दक्षिण कोरिया) , मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (01:17 IST)
क्यूबा के डेरोन रोबल्स विश्व रिकॉर्डधारी चीन के लियू जियांग से ट्रैक पर टकराने के कारण विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोमवार को 110 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने के कुछ ही देर बाद डिस्क्वालीफाई करार दे दिए गए और उनसे स्वर्ण पदक छीन लिया गया।

रोबल्स ने अंतिम क्षणों में गजब की तेजी दिखाते हुए ओलिम्पक चैंपियन और विश्व रिकार्डधारी जियांग को पीछे छोडकर 13.14 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीत लिया था लेकिन उनसे स्वर्ण पदक छिन जाने के बाद अमरीका के जैसन रिचर्डसन (13.16 सेकंड) रजत पदक से उठकर स्वर्ण पर पहुंच गए।

चीन के जियांग (13.27 सेकंड) को तीसरे स्थान से उठकर दूसरे स्थान पर आ गए जबकि ब्रिटेन के एंडी टर्नर (13.44 सेकंड) को अब कांस्य पदक मिल गया है।

पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में अब तक के सबसे तेज तीन धावकों के बीच मुकाबला था और इसमें क्यूबाई एथलीट ने बाजी मार तो मार ली थी लेकिन ट्रैक पर चीनी खिलाड़ी से टकराने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।

विश्व चैंपियनशिप में दो दिन में यह दूसरा मौका है जब कोई स्टार एथलीट डिस्क्वालीफाई हुआ है। कल 100 मीटर के विश्व चैम्पियन जमैका के यूसेन बोल्ट फाल्स स्टार्ट के कारण अयोग्य करार दिए गये थे।

जियांग ने रेस के बाद संवाददाताओं से कहा रोबल्स ने नौवीं बाधा पर मुझे दो बार हिट किया। इसके बाद दसवीं बाधा तक आते-आते मैं अपना कुछ संतुलन खो बैठा। यदि यह घटना नहीं होती तो मैं स्वर्ण पदक जीत जाता।

चीनी टीम ने इस घटना का विरोध किया था और विश्व एथलेटिक्स संस्था आईएएफ ने इस रेस को दोबारा कराने की संभावना से अभी इंकार नहीं किया है। हालांकि मौजूदा हालात में रिचर्डसन के पास अभी स्वर्ण, जियांग के पास रजत और टर्नर के पास कांस्य पदक रहेंगे।

बोत्सवाना की एमेंटल मोंटशो ने 49.56 सेकंड के समय के साथ महिलाओं की 400 मीटर दौड़ जीती। मोंटशो ने इस तरह बोत्सवाना को विश्व एथलेटिक्स का पहला स्वर्ण पदक दिला दिया।

अमेरिका की एलिसन फेलिक्स (49.59) को रजत और रूस की अनस्तासिया कैपाचिंसकाया (50.24) को कांस्य पदक मिला। इस स्पर्धा में गत चैंपियन सान्या रिचर्ड रोस ने निराशाजनक रूप से सातवां स्थान हासिल किया।

अमेरिका की कार्मेलिटा जेटर ने 10.90 सेकंड में महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीत ली। जमैका की वेरोनिका कैम्पबेल ब्राउन (10.97) दूसरे और त्रिनिदाद टौबेगो की कैली एन बेप्टिस्ट (10.98) तीसरे स्थान पर रही। गत चैंपियन जमैका की शैली एन फ्रेजर (10.99) को चौथा स्थान मिला।

पुरुषों की पोल वाल्ट स्पर्धा में पोलैंड के पावेल वोजिसिएचोवस्की ने 5.90 मीटर नापकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि इतनी ही दूरी तय करने वाले क्यूबा के लाजेरो बोर्गस मामूली अंतर से पिछड़कर रजत के हकदार बने। फ्रांस के रेनाड लाविलिने ने 5.85 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।

पुरुषों की तार गोला फेंक स्पर्धा जापान के कोजी मुरोफुशी ने 81.24 मीटर की दूरी नापकर जीत ली। हंगरी के क्रिस्टियन पार्स .81.18. को रजत और स्लोवानिया के प्राइमोस कोजमुस (79.39) को कांस्य पदक मिला।

महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा न्यूजीलैंड की वेलेरी एडम्स ने 21.24 मीटर की दूरी तक गोला फेंककर जीत ली। बेलारुस की नदजेया ओस्ताप्चुक (20.05) को दूसरा और अमेरिका की जिलियन विलियम्स (20.02) को तीसरा स्थान मिला। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi