Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चैम्पियन मुक्केबाज की संदिग्ध मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैम्पियन मुक्केबाज की संदिग्ध मौत
रियो डी जेनेरियो (वार्ता) , रविवार, 12 जुलाई 2009 (17:37 IST)
कनाडा के पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज आर्तुरो गट्टी की उत्तरी ब्राजील में समुद्र के किनारे स्थित एक रिसार्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

परनामबुको राज्य की पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय सपरिवार छुट्टियाँ मनाने ब्राजील आए हुए थे। उनका शव अर्द्धनग्न अवस्था में किराए के एक फ्लैट में उनकी पत्नी अमांडा को मिला। उनकी गर्दन और सिर पर चोटों के निशान थे। फ्लैट से खून में सने बैग का एक हैंडल बरामद हुआ है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गट्टी की पत्नी के मुताबिक वे इस महीने दूसरी बार यहाँ हनीमून मनाने यहाँ आए हुए थे और उन्होंने अग्रिम किराया चुकाकर एक फ्लैट किराए पर लिया था। इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गट्टी शुक्रवार को पत्नी और एक वर्षीय पुत्र के साथ रिसाइफ शहर के दक्षिण में स्थित पोर्टो डी गलिंहास रिसार्ट में छुट्टियाँ बिताने पहुँचे थे। थंडर के नाम से मशहूर इतालवी मूल के गट्टी वर्ष 1995 में आईबीएफ सुपर फेदरवेट चैम्पियन और वर्ष 2004 में डब्ल्यूबीसी सुपर लाइटवेट चैम्पियन बने थे। उन्होंने 2007 में मुक्केबाजी से संन्यास ले लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi