दस महीने तक चोट के कारण टेनिस कोर्ट से दूर रहने के बाद मारिया शारापोवा ने जीत के साथ वापसी की है।
22 वर्षीय शारापोवा ने वारसा ओपन के पहले दौर के मैच में इटली की खिलाड़ी गारबिन को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-7, 6-3 से हराकर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में वापसी का जश्न मनाया।
पहले सेट में शारापोवा ने गारबिन की एक नहीं चलने दी और सिर्फ एक गेम ही जीतने दिया। जबकि दूसरे सेट में दोनों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला और मामला टाइब्रेकर तक खिंचा, जिसमें शारापोवा को हार का सामना करना पड़ा।
लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में शारापोवा ने फिर पहले सेट जैसी ही लय पाते हुए इटालियन खिलाड़ी गारबिन को 6-3 से हराकर अपनी जीत पर मुहर लगा दी।