Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीव बने एशिया के शीर्ष गोल्फर

हमें फॉलो करें जीव बने एशिया के शीर्ष गोल्फर
नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 30 जून 2009 (11:50 IST)
भारत के स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी केजे चोई को अपदस्थ करते हुए एशिया का नंबर एक गोल्फर का तमगा हथिया लिया है।

जीव विश्व रैंकिंग में 40वें स्थान पर हैं। हालाँकि जीव की पिछली रैंकिंग में एक स्थान की गिरावट आई है। इससे पहले वे 39वें नंबर पर काबिज थे लेकिन रैंकिंग में एक स्थान की गिरावट आने के बावजूद जीव एशिया के नंबर एक गोल्फर बनने में कामयाब रहे हैं।

गौरतलब है कि जीव पसली में चोट के कारण रविवार को म्यूनिख में समाप्त हुए बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल गोल्फ ओपन टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाए थे।

उधर अमेरिका में रहने वाले कोरियाई खिलाडी चोई पिछले कुछ समय से लगातार एशिया के शीर्ष गोल्फर बने हुए थे लेकिन अब उनकी विश्व रैंकिंग 43वीं हो गई है और जीव ने उनसे एशिया का नंबर एक गोल्फर होने का ताज छीन लिया है।

भारत के ही एक अन्य गोल्फर ज्योति रंधावा इस रैंकिंग में 139 वें स्थान पर हैं और भारत के दूसरे श्रेष्ठ रैंकिंग खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ समय से चोट के कारण खेल से दूर रहे अर्जुन अटवाल 276वें नंबर पर हैं।

बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त आठवें स्थान पर रहने वाले शिव कपूर इस रैंकिंग में 198वें नंबर पर हैं। एसएसपी चौरसिया की रैंकिंग 403वीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi