नोवाक जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रॉबिन सोडरलिंग को हराकर अंतिम चार में जगह बना ली।
दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जोकोविच सोडरलिंग को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 1-6 और 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुँचे, जहाँ उनका मुकाबला दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी राफेल नडाल तथा जो विल्फ्रेड सोंगा के बीच विजेता खिलाड़ी से होगा।
सर्बिया के जोकोविच को पहले सेट में सोडरलिंग को हराने में ज्यादा तकलीफ नहीं उठाना पड़ी और उन्होंने यह सेट आसानी के साथ 6-4 से जीत लिया। जोकोविच ने इस सेट में सोडरलिंग की सर्विस भी ब्रेक की।
लेकिन दूसरे सेट में दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी सोडरलिंग ने वापसी की और इस सेट को महज 28 मिनट में 6-1 से जीतकर मुकाबले में बराबरी पर आ गए, पर फिर तीसरे सेट में जोकोविच ने खुद पर काबू पाते हुए विपक्षी के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया और इसे 6-3 से जीतकर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। (वार्ता)