Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'झूठ की जिंदगी' जी रहा था मै:टाइगर वुड्‍स

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'झूठ की जिंदगी' जी रहा था मै:टाइगर वुड्‍स
लॉस एंजिल्स , मंगलवार, 23 मार्च 2010 (00:15 IST)
FILE
टाइगर वुड्स ने कहा कि मैं 'झूठ की जिंदगी' जी रहा था और स्वीकार किया सैक्स स्कैंडल के कारण उनकी छवि खराब होने से पहले तक उन्होंने कुछ 'भद्दी हरकतें' की। वुड्स इस स्कैंडल के बाद अमेरिकी टॉक-शो के कॉमेडियन के बीच हँसी का पात्र बने हुए हैं।

नवंबर में फ्लोरिडा स्थित अपने आवास के बाहर के कार दुर्घटना के बाद इस अरबपति गोल्फर ने पहले साक्षात्कार में कहा कि थेरेपिस्ट की मदद से उन्होंने अपनी आत्मा की आवाज सुनी और तब उन्हें इस भद्दी सच्चाई का पता चला।

उन्होंने ईएसपीएन के रिपोर्टर टॉम रिनाल्डी से कहा कि मैंने वह व्यक्ति देखा, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा बनूँगा। मैं वास्तव में झूठ की जिंदगी जी रहा था और मैंने कई ऐसी हरकतें की जिससे कई लोग आहत हुए। वुड्स चार महीने तब गोल्फ से दूर रहने के बाद अप्रैल में मास्टर्स में वापसी करेंगे। उन्होंने कल ईएसपीएन और द गोल्फ चैनल को अलग-अलग साक्षात्कार दिए।

दुनिया के नंबर एक गोल्फर ने अपनी भावनाओं के बारे में बात की और बताया लेकिन उन्होंने कार दुर्घटना और अमेरिकी रिहैबिलिटेशन क्लिनिक के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इन्कार कर दिया।

वुड्स ने कहा कि मेरी जिंदगी में काफी कुछ घटित हुआ। कई बेकार घटनाएँ घटी। मैंने अपनी जिंदगी में कई बुरी हरकतें कीं, लेकिन अब मैं अपनी जिंदगी ढर्रे पर लाने की कोशिश कर रहा हूँ।

webdunia
FILE
14 बार मेजर चैंपियनशिप जीतने वाले वुड्स ने कहा कि जब आप इसका सामना करते हो और आप इससे पार पाना शुरू करते हो तो एक ताकत मिलती है और वही ताकत मैं महसूस कर रहा हूँ। मैंने कभी इस तरह की ताकत महसूस नहीं की थी।

वुड्स ने नवंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलियन मास्टर्स जीता था। इसके बाद उनके कई युवतियों के साथ संबंधों को खुलासा हुआ और उन्होंने अपनी पत्नी इलिन से बेवफाई की बात स्वीकार की। इलिन से उनकी दो साल की पुत्री और एक साल का बेटा है। वुड्स ने अपनी हरकतों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी माँगी थी।

वुड्स ने कहा कि जब उन्होंने इस सचाई के साथ अपनी माँ और पत्नी का सामना किया तो वह शर्म से पानी-पानी हो रहे थे। कई ऐसे मोड़ आए, जब मुझे नीचा देखना पड़ा।

जब भी मुझे लगा कि अब मुझे अपनी जिंदगी में इससे अधिक नीचा नहीं देखना पड़ेगा, तभी मुझे और अपमान सहने पड़े। यह अलगअलग तरह के थे। इसके बाद जब मैंने अपनी पत्नी, अपनी मां जैसे लोगों का सामना किया तो तब भी बहुत शर्मसार था।

वुड्स ने कहा कि मैंने उन्हें बहुत आहत किया। मेरी जिंदगी में ये दोनों ऐसे हैं जिनके मैं बेहद करीब हूँ और अपनी जिंदगी की घटी बातें उन्हें बताता रहा हूँ।

वुड्स से जब पूछा गया कि उनके संबंधों का पता चलने पर उनकी पत्नी की प्रतिक्रिया कैसी थी? उन्होंने कहा कि वह बहुत आहत थी। उसे करारा झटका लगा था। वह बहुत गुस्से में थी और उसका ऐसा होना लाजिमी था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi