Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रेनिंग में मदद करेगा सैमसंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रेनिंग में मदद करेगा सैमसंग
नई दिल्ली , मंगलवार, 29 जून 2010 (18:22 IST)
डिजिटल टेक्नोलॉजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने चीन के ग्वांगझू में नवंबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिए आज 10 भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेनिंग में मदद की घोषणा के साथ ‘स्पोर्ट्स रत्न कार्यक्रम’ लांच किया।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल के आधिकारिक साझेदार सैमसंग इंडिया ने आज स्पोर्ट्स रत्न कार्यक्रम के तहत मुक्केबाज विजेंदर कुमार, अखिल कुमार, ननाओ सिंह थाकचोम, मायेंगबाम सुरंजय सिंह, निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू, गगन नारंग, रंजन सोढी के अलावा पहलवान सुशील कुमार और रमेश कुमार की ट्रेनिंग में मदद की घोषणा की।

इसके अलावा 2008 बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे जो 2004 एथेंस ओलिम्पिक खेलों से इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। एशियाई खेलों का आयोजन 3 से 14 अक्टूबर तक यहाँ होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के बाद किया जाएगा।

इस मौके पर मौजूद भारतीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा कि हमारे एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि भारत गवांग्झू में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा।

सैमसंग दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जेएस शिन ने कहा कि सैमसंग का विश्व स्तर पर खेलों के साथ पुराना जुड़ाव रहा है। यह सहयोग मुहैया कराने का हमारा मकसद भारत में खेल प्रतिभा का विकास करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वे अपने देश का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर भारतीय ओलिम्पिक संघ के महासचिव रणधीर सिंह के अलावा निशानेबाजों को छोड़कर कंपनी की मदद पाने वाले सभी खिलाड़ी मौजूद थे जिन्होंने एक सुर में स्वीकार किया कि सैमसंग की इस पहल से उन्हें काफी मदद मिलेगी।

सैमसंग लंबे समय से भारतीय ओलिम्पिक संघ से जुड़ा रहा है और 1998 में पहली बाद आईओए के साथ हाथ मिलाने के बाद वह 2000 सिडनी ओलिम्पिक, 2002 बुसान एशियाई खेल, 2004 एथेंस ओलिम्पिक और 2008 बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के दौरान भारतीय दल का आधिकारिक साझेदार रह चुका है जबकि 2010 ग्वांगझू एशियाई खेलों के लिए एक बार फिर वह दल के साथ जुड़ा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi