पूर्व ओलिंपिक चैम्पियन मैरियन जोंस को प्रतिबंधित पदार्थ लेने संबंधित झूठ बोलने के लिए जनवरी में छह महीने जेल की सजा सुनाई गई थी और वह टेक्सास जेल पहुँच गई।
अमेरिकी जेल ब्यूरो की प्रवक्ता ट्रेसी बिलिंग्सले ने आज इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 32 वर्षीय एथलीट ने दोपहर से पहले ही फेडरल मेडिकल सेंटर कार्सवेल में रिपोर्ट किया और वहां उन्हें कैदी नंबर 84868 054 भी दिया गया।
उन्होंने कहा हाँ यह खबर सच है। जोंस से 2000 सिडनी ओलिंपिक में जीते हुए तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक भी छीन लिए गए हैं। उन्हें फेडरल जाँच में झूठ बोलने के लिए छह महीने की कारवास की सजा सुनाई गई थी और इसमें दो साल का प्रोबेशन किया गया था। जोंस को बता दिया गया था कि उनकी सजा शुरू करने का समय 11 मार्च तक का ही है।