फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट रोबिन रोडरलिंग सोमवर को यहाँ चौथे दौर में एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव से 6-1, 3-6, 1-6, 6-4, 2-6 से हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए जो प्रतियोगिता में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर है।
चौथे वरीय सोडरलिंग ने इस हार से पहले लगातार आठ मैचों में जीत के दौरान एक भी सेट नहीं गँवाया था। सोडरलिंग पहले सेट में पूरी तरह हावी रहे, लेकिन इसके बाद हालात बदल गए और उक्रेन के 22 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में पहली बार उतरते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
डोल्गोपोलोव ने मैच के दौरान 50 विनर लगाए। उन्होंने क्रास कोर्ट बैकहैंड शॉट के साथ मैच अपने नाम किया। सोडरलिंग ने हालाँकि तीन मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन उन्हें 51 सहज गलतियाँ करने का खामियाजा भुगतन पड़ा।
स्वीडन के 26 वर्षीय सोडरलिंग ने इस साल सिर्फ दो बार सर्विस गँवाई थी लेकिन डोल्गोपोलोव ने इस मैच के दौरान नौ बार उनकी सर्विस तोड़ी।
डोल्गोपोलोव ने कहा कि मैं उसकी कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था जिससे कि वह असहज हो जाए इसके बाद अगर मुझे अंक बनाने का मौका मिला जो मैंने इसका फायदा उठाया। यही मेरी रणनीति थी। (भाषा)