Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दर्शकों को लेकर नर्वस हैं वुड्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें दर्शकों को लेकर नर्वस हैं वुड्स
मियामी , सोमवार, 22 मार्च 2010 (17:53 IST)
FILE
कई महिलाओं के साथ विवाहेत्तर संबंधों का खुलासा होने के कारण बदनाम हुए दुनिया के नंबर एक गोल्फर अमेरिका के टाइगर वुड्स को इस बात का भय सता रहा है कि अगले महीने जब वह गोल्फ कोर्स पर वापसी करेंगे तो दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होगी।

वुड्स ने एक खेल चैनल से साक्षात्कार में कहा कि मुझे पता नहीं कि दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होगी। ईमानदारी से कहूँ तो मैं इसे लेकर नर्वस हूँ। मैं दर्शकों की तालियाँ सुनना चाहूँगा।' विवाहेत्तर संबंधों का खुलासा होने के बाद वुड्स ने पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब दिया।

उल्लेखनीय है कि गत नवंबर में वुड्स के कैलीफोर्निया स्थित घर के बाहर हुई एक मामूली कार दुघर्टना ने उनके जीवन तूफान ला दिया था। एक के बाद एक वुड्स के लगभग 15 महिलाओं के साथ विवाहेत्तर संबंधों का खुलासा हुआ और उनका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ गया। चौतरफा मुश्किलें से घिरे वुड्स ने गोल्फ से भी अनिश्चितकाल के लिए किनारा करने का फैसला किया।

webdunia
FILE
लेकिन पिछले सप्ताह वुड्स ने फिर से गोल्फ कोर्स में लौटने की घोषणा करते हुए कहा कि वह आठ से 11 अप्रैल तक अगस्टा में मास्टर्स टूर्नामेंट में भाग लेंगे। वुड्स ने इससे पहले अंतिम बार 15 नंवबर को ऑस्ट्रेलियन मास्टर्स में भाग लिया था।

वुड्स ने कहा कि मैं कोर्स पर वापसी को लेकर बेहद उत्सुक हूँ। मैं अपने कई दोस्तों को मिस कर रहा हूँ। लेकिन मुझे अपनी निजी जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए अभी बहुत कुछ करना है। मैं खेल रहा हूँ इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे साथ सबकुछ सामान्य हो गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi