Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुनिया का सबसे बोर टूर्नामेंट है विम्बलडन

दुनिया के चौथे नंबर की खिलाड़ी की राय

Advertiesment
हमें फॉलो करें निकोलई देवीदेंको विम्बलडन मरात साफिन
मास्को (वार्ता) , सोमवार, 2 जुलाई 2007 (17:50 IST)
विश्व के चौथे नंबर के टेनिस खिलाड़ी रूस के निकोलई देवीदेंको ने हमवतन मरात साफिन की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि विम्बलडन दुनिया का सबसे ज्यादा बोर करने वाला टूर्नामेंट है।

देवीदेंको से पहले उनके डेविस कप के साथी साफिन भी विम्बलडन की संचालन व्यवस्था की आलोचना कर चुके हैं।

देवीदेंको ने सोवियत 'स्काई स्पोर्ट्स' नामक अखबार से कहा कि विम्बलडन में टेनिस के अतिरिक्त करने के लिए कुछ नहीं है। आप खुद को लगातार जम्हाई लेते हुए पाएँगे। यहाँ कुछ भी मनोरंजक नहीं है।

देवीदेंको विम्बलडन में अपने पिछले पाँच वर्षों के सफर में कभी भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे, लेकिन इस बार वह ऑस्ट्रेलिया के क्रिस गुसिओन को हराकर अभी तक अंतिम 32 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम शहर के मध्य में ठहरे हुए हैं इसलिए कुछ अच्छा है, लेकिन यदि हमने विम्बलडन के निकट कोई घर किराए पर लिया होता तो बोर होने के अतिरिक्त कोई चारा नहीं होता। विम्बलडन में टेनिस के अलावा करने के लिए कुछ नहीं है।

इससे पहले शुक्रवार को तीसरे दौर में विश्व के नंबर एक रोजर फेडरर से हारकर मुकाबले से बाहर हो चुके साफिन ने भी विम्बलडन में भोजन की अधिक कीमत और सुरक्षा प्रबंध ठीक न होने की शिकायत की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi