Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नडाल ने जताई नाराजगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विम्बलडन टेनिस
लंदन (वार्ता) , गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (16:30 IST)
चोटी के दो टेनिस खिलाड़ियों राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने बारिश की वजह से अधूरे मैचों की भरमार के बावजूद बीच के रविवार को मुकाबले नहीं कराने के विम्बलडन के आयोजकों के फैसले की आलोचना की है।

दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के नडाल और चौथी वरीयता वाले सर्बिया के जोकोविच इस बात से खफा हैं कि कार्यक्रम को पटरी पर लाने का एक मौका गँवा दिया गया और अब टूर्नामेंट तीसरे हफ्ते में पहुँच सकता है।

नडाल ने स्वीडन के रोजर सोडरलिंग को हराकर चौथे राउंड में पहुँचने के बाद बुधवार को कहा कि यह बात मेरी समझ से परे है कि हम रविवार को क्यों नहीं खेल सकते। मौसम सोमवार, मंगलवार या आज की तुलना में काफी बेहतर था। नडाल का यह मैच पिछले शनिवार को ही शुरू होना था और इसका फैसला तीन दिन बाद हो सका। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए यह बहुत बुरा है। विम्बलडन में खिलाड़ियों का आयोजक जरा भी ख्याल नहीं रखते हैं।

जोकोविच ने भी जर्मनी के निकोलस कीफर को हराकर चौथे राउंड में पहुँचने के बाद राहत की साँस ली। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि रविवार को मैच नहीं कराने का फैसला सिरे से गलत था।

इस सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा कि वे मौसम के अनुमान से वाकिफ हैं कि इस हफ्ते भी काफी बारिश होगी। रविवार को मौसम अच्छा था और उस दिन काफी मैच पूरे हो सकते थे। विम्बलडन में बीच का रविवार छुट्टी का दिन होता है, लेकिन इस टूर्नामेंट में तीन बार बारिश के कारण अधूरे मैचों को पूरा कराने के लिए रविवार को खेल कराया जा चुका है।

अमेरीका के एंडी रोडिक ने क्वार्टर फाइनल में पहुँचने के बाद इस पचडे़ में पड़ने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला आयोजकों को ही करना है और मैं अपनी टाँग अडा़ना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि विम्बलडन को उसकी महान परंपराओं के लिए जाना जाता है और इससे जुडी़ हर चीज मुझे पसंद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi