विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अमिली मोरेस्मो और इटली की फ्लाविया पेनेटा आज फेडरेशन कप टेनिस के दौरान खेल भावना के विपरीत आचरण को लेकर विवाद में फँस गई हैं।
मोरेस्मो ने कहा कि चेयर अंपायर का अपमान करने वाली इतालवी खिलाड़ी को तुरंत ही टूर्नामेंट से बाहर कर देना चाहिए था। मोरस्मो यह मैच 6-2, 6-7, 4-6 से हार गई।
मोरेस्मो इस बात को लेकर नाराज थीं कि पेनेटा ने दूसरे सेट के टाइब्रेकर में एक शॉट ऑफसाइड करार दिए जाने के बाद अंपायर के फैसले पर अँगुली उठाई थी।
पूर्व विम्बलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन मोरेस्मो ने कहा कि उन्होंने जैसे ही अँगुली उठाई उन्हें बाहर कर दिया जाना चाहिए था। उस प्वाइंट से फ्रांसीसी खिलाड़ी मोरेस्मो को एक मैच प्वाइंट मिला, लेकिन विवाद के बीच उन्होंने डबलफॉल्ट किया और हार गईं।
पेनेटा को उनके आचरण के लिए चेतावनी मिली, जिस पर उसने माफी भी माँग ली। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूँ। ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ है। यह काफी कठिन मैच था। मुझे लगा कि गेंद बाहर नहीं थी लेकिन इसके विपरीत फैसला आने पर मैंने आपा खो दिया।