Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्रांस डेविस कप के फाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें डेविस कप
लियोन , रविवार, 19 सितम्बर 2010 (17:56 IST)
माइकल लोड्रा और आर्नोड क्लेमेंट ने यहाँ अर्जेंटीना के खिलाफ युगल मैच में जीत दर्ज कर फ्रांस को डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुँचा दिया है।

लोड्रा और क्लेमेंट की जोड़ी ने शनिवार को यहाँ खेले गए युगल मैच में अर्जेंटीना के एडवर्डो श्वेंक और होरेसियो जेबालोस की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4, 7-5, 6-3 से हरा दिया। इसके साथ ही फ्रांस को अर्जेंटीना के खिलाफ 3-0 की निर्णायक बढ़त हासिल हो गई और उसने तीन से पाँच दिसंबर तक खेले जाने वाले फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।

फ्रांस ने शुक्रवार को दोनों एकल मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली थी। ऐसे में अर्जेंटीना के लिए उम्मीद की अंतिम किरण यही थी कि किसी तरह वह युगल मैच जीत ले, लेकिन लोड्रा और क्लेमेंट की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया और फ्रांस को मुकाबले में अभी एक दिन शेष रहते हुए ही जीत का जश्न मनाने का मौका दे दिया।

रविवार को दो उलट एकल मैच खेले जाने हैं, लेकिन अब इस मुकाबले के अंतिम नतीजे पर इनका कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले शुक्रवार को गेल मोंफिल्स और लोड्रा ने अपने-अपने मैच जीतकर फ्रांस को बढ़त दिलाई थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi