Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय टीम में बदलाव की संभावना

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय फुटबॉल टीम
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 14 जनवरी 2009 (14:15 IST)
भारतीय कोच ॉब हॉटन के हांगकांग के खिलाफ कल होने वाले मैत्री मैच में उस टीम में कुछ बदलाव करने की संभावना है जो पिछले साल अगस्त में एएफसी चैलेंज कप फुटबॉल के फाइनल में तजाकिस्तान से भिड़ी थी।

सुरकुमार सिंह चोटिल होने के कारण टीम के साथ नहीं गये हैं और उनकी जगह दीपक मंडल शामिल होंगे, जबकि रेनेडीसिंह की जगह एंथोनी परेरा ले सकते हैं।

रेनेडीसिंह भी फेडरेशन कप में लगी चोट से उबर चुके हैं और वह मैच में कुछ समय के लिये उतर सकते हैं। कप्तान बाईचुंग भूटिया के साथ भी ऐसा ही है।

हॉटन ने कहा कि बाइचुंग और रेनेडी कल के मैच में खेलने के लिए फिट हैं, लेकिन वे पूरे 90 मिनट नहीं खेलेंगे।

हांगकांग स्टेडियम में होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पाँच बजे शुरू होगा जिसके साथ 2011 में कतर में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय तैयारियों की शुरुआत होगी। हांगकांग की टीम फीफा रैंकिंग में भारत से आठ पायदान नीचे 151वें स्थान पर हैं, लेकिन हॉटन मेजबान टीम को हलके में नहीं ले रहे।

कोच ने हांगकांग में कहा हांगकांग अच्छी टीम हैं और हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। कोच ने हालाँकि अपनी टीम पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा टीम ने मैत्री मैच के लिए कड़ा अभ्यास किया है और अच्छी फार्म में है। टीम जीत की लय को कायम रखना चाहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi