Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ने नामीबिया को हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
नई दिल्ली , गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (09:07 IST)
मेहराजूद्दीन वाडू और एंथोनी परेरा के शानदार गोलों से भारत ने नामीबिया को डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में दोस्ताना अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में 2-0 से हराकर आखिर जीत का स्वाद चख लिया।

भारत ने इससे पहले थाईलैंड के खिलाफ पिछले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1-0 और 2-1 की हार झेली थी। लेकिन विश्व रैंकिग में 115वें नंबर की टीम नामीबिया के खिलाफ उसने हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया।

भारत ने दोनों गोल दोनों हॉफ में किए। मेहराजूद्दीन वाडू ने 28 वें मिनट में गोलकर भारत को बढ़त दिलाई और परेरा ने 54 वें मिनट में फ्री किक से गोलकर इसे दोगुना कर दिया।

भारत थाईलैंड से मिली लगातार दो पराजयों के कारण आज जारी फीफा रैंकिंग में 22 स्थान गिरकर 138वें से 160 वें स्थान पर पहुँच गया। लेकिन इस गिरावट को उसने अपने प्रदर्शन पर हावी नहीं होने दिया।

दोनों टीमें शुरुआत में एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रही थीं लेकिन पहला गोल हो जाने के भारत नामीबिया पर हावी हो गया। वाडू ने 28वें मिनट में भारत को आगे किया और इस गोल ने भारत के लिए टॉनिक का काम किया।

अपने सात मुख्य खिलाड़ियों के बिना यहाँ आई नामीबिया की टीम में मैच अभ्यास का अभाव साफ दिखाई दिया। नामीबिया का फुटबॉल सत्र चार महीने पहले समाप्त हो गया था।

नामीबिया के दोनों फॉरवर्डों ने तो अच्छा तालमेल दिखाया। लेकिन उन्हें मिडफील्ड से पूरा सहयोग नहीं मिला। पहले हॉफ तक भारत 1-0 से आगे था।

दूसरे हॉफ के 54 वें मिनट में भारत को फ्री किक मिली और परेरा ने गोल करने में कोई गलती नहीं की। दो गोलों की बढ़त के बाद भारतीयों के हौसले बुलंद हो गए और नामीबियाई खिलाड़ी दबाव में आ गए।

भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया पिछले मैच में 13 मिनट शेष रहते उतरे थे और इस मैच में वह 25 मिनट शेष रहते उतरे जबकि भारत 2-0 की बढ़त हासिल कर चुका था।

भूटिया को पिछले मैच की तरह इस मैच में भी पीला कार्ड देखने को मिला। मैच के आखिरी मिनटों में कुछ परेशानी के कारण उन्हें मैदान से हटना पड़ा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi