Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युकी एटीपी चैलेंजर के दूसरे दौर में

Advertiesment
हमें फॉलो करें युकी एटीपी चैलेंजर के दूसरे दौर में
कोलकाता , बुधवार, 12 फ़रवरी 2014 (13:04 IST)
FILE
कोलकाता। चेन्नई चरण में जीत दर्ज करने वाले युकी भांबरी ने मंगलवार को यहां 50 हजार डॉलर इनामी एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन दो अन्य भारतीय साकेत मयनेनी और विष्णु वर्धन पहले दौर में ही बाहर हो गए।

युकी ने ताइपै के लियांग ची हुआंग को 4-6, 6-3, 6-1 से हराया। भारत से युकी और सोमदेव देववर्मन ही दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। युकी अगले दौर में रूस के तीसरी वरीय इवगेनी दोनोस्कोई से जबकि दूसरी वरीय सोमदेव चेन्नई के उपविजेता अलेक्सांद्र कुद्रयात्सेव से भिड़ेंगे।

दिन के पहले मैच में राष्ट्रीय ग्रास कोर्ट चैंपियन विष्णु को चीनी ताइपै के ती चेन के हाथों 3-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। दोनोस्कोई ने साकेत मयनेनी को 6-4, 6-2 से हराया।

इस बीच अर्जेंटीना के गैरवरीय आगस्टिन वेलोटी ने 6वीं वरीयता प्राप्त ब्लाज रोला को 7-6, 6-4 से हराकर उलटफेर किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi