दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज भारत के पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन जूनियर चैंपियन यूकी भांबरी को अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए सभी संभावित मदद देने का वादा किया।
दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही यूकी के लिए पाँच लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा भी की। यूकी की माँ इंदु ने मुख्यमंत्री निवास पर 15 मिनट की बैठक के दौरान हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा भविष्य में किसी भी तरह की मदद के लिए युकी को उनके पास आने में नहीं हिचकिचाना चाहिए।
युकी और उनकी माँ इंदु के अलावा अखिल भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल खन्ना और दो अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात काफी अच्छी रही। उन्होंने युकी को भविष्य में मदद का वादा किया। उन्होंने कहा कि यूकी का यह पहला कदम है और यदि आपको प्रशिक्षण के लिए किसी तरह की मदद की जरूरत पड़ती है तो आप मेरे पास आना मैं व्यवस्था करूँगी।