Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राही सरनोबत ने विश्व कप में जीता सोना...

हमें फॉलो करें राही सरनोबत ने विश्व कप में जीता सोना...
नई दिल्ली , शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013 (20:07 IST)
PTI
नई दिल्ली। राही सरनोबत ने कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की 25 मी. पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्थानीय निशानेबाज केयोंगे किम को 8-6 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे वह विश्व कप में सोने का तमगा जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल निशानेबाज भी बन गई।

राही इससे उन राइफल निशानेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो गई जिन्होंने भारत के लिए आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते हैं। इनमें अंजलि भागवत, गगन नारंग, संजीव राजपूत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रंजन सोढ़ी और मानवजीत सिंह संधू शामिल हैं।

राही ने अमेरिका में 2011 आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा कि मेरा सपना सच हो गया। मैं कोच अनातोली पुदुबनी के साथ पिछले कुछ महीनों से गन ऑफ ग्लोरी अकादमी में कड़ी मेहनत कर रही थी। मैं लक्ष्य और वास्कोन के सहयोग का शुक्रिया अदा करती हूं।

इस भारतीय निशानेबाज ने 584 के कुल स्कोर से चौथे स्थान से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद वे 15 अंक से दूसरी सर्वश्रेष्ठ सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर फाइनल में पहुंचीं। किम 5 सीरीज में 16 अंक हासिल कर पहली सेमीफाइनलिस्ट थीं।

टूर्नामेंट के नए नियमों के मुताबिक शुरुआती राउंड से शीर्ष आठ निशानेबाज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं जिसमें एक निशानेबाज को 5 शॉट की प्रत्येक सीरीज में भीतर के 10 अंक पर निशाने के अनुसार स्कोर मिलता है।

फिर दो शीर्ष निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं जिसमें तीसरे और चौथे स्थान के निशानेबाज कांस्य पदक के प्ले ऑफ के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं।

हालांकि अन्य भारतीयों के लिए यह दिन निराशाजनक रहा। 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी अनीसा सैयद 572 के स्कोर से 21वें स्थान जबकि राष्ट्रीय चैंपियन सुषमा सिंह 570 के स्कोर से 26वें स्थान पर रहीं।

दूसरी ओर 10 मी. एयर राइफल स्पर्धा में 3 भारतीय दावेदारों में से कोई भी फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी। राष्ट्रीय चैंपियन अपूर्वी चंदेला 407.8 के कुल स्कोर से 30वें स्थान पर रहीं।

पूजा घाटकर ने 410.3 और एलिजाबेथ सुजान कोशी ने 409.4 का कुल स्कोर बनाया जिससे वे 25वें स्थान पर रहीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi