विम्बलडन के दूसरे राउंड में पहुँचने वाली चीन की महिला खिलाड़ी लि ना टैटू को लेकर विवादों का सामना कर रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि अब उन्हें इसका प्रदर्शन करने में कोई ऐतराज नहीं है।
विश्व की 19वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अपनी छाती पर टैटू बनवाया हुआ है, जिसे चीन के लोग अच्छा नहीं मान रहे और जहाँ टैटू को खराब माना जाता है।
तीसरे राउंड में जगह बनाने के लिए अब उनका सामना विश्व की 82वें नंबर की बेलारूस की ओल्गा गोवोर्टसोवा से होगा, जिनकी बाजू पर तीन तारे का टैटू बना हुआ है।
हालाँकि चीन में अब टैटू की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और लि टेनिस कोर्ट पर इन्हें दिखाने में सहज महसूस कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि कई लोग मुझे मेरे टैटू के बारे में बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यह गुलाब का फूल है, जिसके साथ दिल बना हुआ है। अब इसे आठ साल हो गए हैं। पहले मैं हमेशा टेप लगाए रखती थी क्योंकि मैं टैटू नहीं दिखाना चाहती थी।
चीन में अगर कोई टैटू देख लेता है तो वह समझता कि टैटू वाला व्यक्ति अच्छा नहीं है। लि की ड्रेस डिजाइन करने वाली कंपनी ने कहा कि उन्हें इसके दिखाए जाने से कोई समस्या नहीं है तो ही इस खिलाड़ी ने टैटू का प्रदर्शन किया।