Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुहैल अब्बास को चयन ट्रायल में बुलावा

हमें फॉलो करें सुहैल अब्बास को चयन ट्रायल में बुलावा
कराची (भाषा) , बुधवार, 5 नवंबर 2008 (21:06 IST)
राष्ट्रीय टीम से लंबे अर्से से बाहर रहे पाकिस्तान हॉकी टीम के मशहूर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुहैल अब्बास और वसीम अहमद को आज एक नया जीवन मिला जब नए मुख्य चयनकर्ता हसन सरदार ने इन दोनों सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में आने के लिए ओपन ट्रायल में आमंत्रित किया है।

हसन सरदार ने कहा कि अध्यक्ष की पहल पर चयनकर्ताओं ने राष्ट्रीय टीम के लिए ओपन चयन ट्रायल आयोजित किए हैं, जिसमें अब्बास और अहमद जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है।

पिछली पाकिस्तान हॉकी संघ ने अनुशासन के नाम पर सुहैल अब्बास और वसीम अहमद जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को अलग कर दिया था। ये खिलाड़ी 2006 के एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल में भाग लेने के बजाय यूरोपीय लीग में खेलने चले गए थे। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अगले साल जनवरी में होने वाली घरेलू हॉकी श्रृंखला के लिए गंभीरता से तैयारियाँ कर रही है।

हॉलैंड में पेशेवर लीग में खेल रहे सुहैल अब्बास ने कहा कि मैं आज जो भी हूँ वह पाकिस्तान के कारण हूँ, इसलिए फिर से मुझे देश के लिए खेलने में गौरव महसूस होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi