अभयसिंह चौटाला के नेतृत्व वाले हरियाणा ओलिम्पिक एसोसिएशन (एचओए) को झटका देते हुए भारतीय ओलिम्पिक संघ (आईओए) ने हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी पीवी राठी के नेतृत्व वाले एचओए को मान्यता दे दी है।
राठी ने शनिवार को यहाँ बताया उन्हें यह सूचना आईओए द्वारा 34वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन सचिव एसएम हाश्मी को लिखे गए पत्र के माध्यम से मिली है। गत 30 जनवरी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 34वें राष्ट्रीय खेलों में केवल राठी के नेतृत्व वाला एचओए भाग लेगा।
उन्होंने कहा आईओए ने अपने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि एचओए को मन्यता देने तथा इसे 34वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने का फैसला पंचकूला के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अंशु शुक्ला के आदेश के आधार पर लिया गया है।
राठी ने कहा सिविल जज के इस आदेश के विरुद्ध महेंद्रसिंह मलिक और चौटाला ने पंचकूला में अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज डॉ. शिव शर्मा की अदालत में चुनौती दी थी, जिसे 22 जनवरी को अदालत ने खारिज कर दिया।