Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भौमिक संपत ने प्रवेश किया 'बदलते रिश्तों की दास्तान' में

Advertiesment
हमें फॉलो करें भौमिक संपत
जी टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक 'बदलते रिश्तों की दास्तान' में अब नए अभिनेता की एंट्री होने जा रही है और यह अभिनेता हैं एक दशक पहले जी सिनेस्टार की खोज से हलचल मचा देने वाले अभिनेता भौमिक संपत। जी हां, भौमिक एक बार फिर से जी टीवी पर लौट आए हैं। वे इस धारावाहिक में नंदिनी का किरदार निभा रही अभिनेत्री अदिती गुप्ता तथा मीरा का किरदार निभा रही सुदंर अभिनेत्री संजीदा शेख के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस धारावाहिक में वे नील नामक युवक का किरदार निभाएंगे।

'बदलते रिश्तों की दास्तान' में भौमिक नंदिनी के पहले प्यार के रूप में नजर आएंगे। धारावाहिक के आने वाले एपिसोड्स में नील संयोगवश नंदिनी से एक मंदिर में मिलता है। जब उसे पता चलता है कि नंदिनी विधवा हो चुकी है तो वह दोबारा उसके साथ संबंध जोड़ने की कोशिश करता है परंतु किस तरह उसकी जिंदगी मीरा के साथ जुड़ जाती हैं यही दिलचस्प मोड़ अब धारावाहिक में दिखाया जाएगा।

जब भौमिक से धारावाहिक के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि उनका किरदार इस धारावाहिक का एक महत्वपूर्ण किरदार है। हंसते हुए उन्होंने कहा कि इस धारावाहिक में मुझे दो सुंदर अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस धारावाहिक की शुरूआत बेहद धीमी हुई थी परंतु अब यह दर्शकों के बीच अपने लिए जगह बना चुका है। दर्शक भी इस धारावाहिक को काफी पसंद कर रहे हैं। भौमिक ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि दर्शकों को मेरा किरदार जरूर पसंद आएगा।

धारावाहिक में दर्शकों को काफी दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे क्योंकि एक तरफ तो भौमिक, नील के रूप में नंदिनी के पूर्व प्रेमी के रूप में प्रवेश करेंगे वहीं दूसरी तरफ जघन्य अपराधी बलराज, मीरा की मां आरती (प्रीति मांगैन) की इसलिए हत्या कर देगा क्योंकि वह अपनी गर्भवती बेटी को अश्ठना परिवार से दूर ले जाने के लिए आई थी।

इस शो का निर्माण रवि ओझा प्रोडक्शन इंटरप्राइजेस ने किया है। इस शो में दो परस्पर विरोधी महिलाओं की कहानी है, जो पुरुष प्रधान समाज में शोषण के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हो जाती हैं। साथ ही सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक का समय भी बदलने वाला है।

धारावाहिक दो ऐसी महिलाओं कहानी है जो परिस्थितियों की शिकार हैं और दोनों साथ मिलकर क्रूर पुरुषों के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं। महिला शक्ति पर आधारित यह धारावाहिक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। यह धारावाहिक बंगाली के हिट शो 'खेला' का रिमेक है। इसे जी बांग्ला पर करीब एक दशक पहले दिखाया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi