टेलीविजन पर लोकप्रिय हो चुकी लव स्टोरी ‘तेरे लिए’ को प्रोडक्शन हाउस और चैनल के बीच झगड़े के चलते बंद कर दिया गया था। इस घटना के बाद से बालाजी टेलीफिल्म्स ने चैनल के लिए कोई भी शो बनाना बंद कर दिया था। परंतु अब दोनों के बीच का यह झगड़ा सुलझता नजर आ रहा है।
सुनने में आया है कि एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स ने स्टार प्लस पर नया शो ‘मेरा तेरा रिश्ता पुराना’ लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है। मंजू कपूर के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित शो ‘मेरा तेरा रिश्ता पुराना’ से सीजेन खान और दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे पर अपनी वापसी करने जा रही हैं।
ताजा खबरों में है कि अभिनेत्री श्रुति बापना और लवीना टंडन भी इस शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार ‘सास बिना ससुराल’ और ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे शो से प्रसिद्ध हो चुकीं श्रुति, शो में अय्यर परिवार का हिस्सा बनेंगी। वे दिव्यांका की बड़ी बहन वंदिता का किरदार निभाएंगी जबकि लवीना शो में अनुराग शर्मा की पत्नी का रोल करेंगी।