जी टीवी पर धारावाहिक ‘कसम से’ में षणयंत्रकारी आंटी ‘जिज्ञासा’ और ‘झांसी की रानी’ में सहनशील महिला ‘हीराबाई’ की भूमिका निभा चुकीं, अभिनेत्री अश्विनी कलसेकर अब नए किरदार में नजर आने वाली हैं। अश्विनी जी टीवी पर जल्द ही शुरू होने जा रहे ऎतिहासिक सीरियल ‘जोधा अकबर’ में प्रसिद्ध महिला महामंगा का किरदार निभाने जा रही हैं। शो की निर्माता एकता कपूर ने उन्हें भारतीय इतिहास की इस ताकतवर महिला के रोल में लिया है।
PR PR |