sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीवी पर नए कार्यक्रमों की बहार

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीवी न्यूज
आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट के बाद अगर आप फिर से वहीं पुराने टीवी कार्यक्रमों का रुख करने वाले हैं तो जरा ठहरिए, जून के महीने में ऐसे कई नए कार्यक्रम प्रसारित होने जा रहे हैं जो बदलाव पसंद करने वाले दर्शकों को जरूर पसंद आएँगे।

शायद यही वजह है कि तमाम मनोरंजन चैनल नए-नए कार्यक्रम प्रसारित करने के लिए कमर कस चुके हैं । जहाँ सोनी इंटरटेनमेंट चैनल सलमान खान को लेकर "दस का दम-2" और रियलिटी शो "इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा" लेकर उतरा है वहीं फिक्शन को लेकर "लेडीज स्पेशल", "भास्कर भारती", "पालमपुर एक्सप्रेस", "चित्तौड़ की रानी पद्मावती का जौहर" जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है।

वहीं कलर्स चैनल "इंडिया गॉट टैलेंट" नामक रियलिटी शो व "छोटे मियां-२" लेकर आ रहा है। इसके अलावा राखी सावंत का विवादों से घिरा नया कार्यक्रम "राखी का स्वयंवर" भी जून के मध्य में प्रारंभ हो रहा है।

सब टीवी पर "मनीबेन.कॉम" नामक नया सीरियल (स्मृति ईरानी इसमें नए रूप में दिखेंगी) आरंभ हो चुका है। हालाँकि आईसीसी ट्वेंटी-२० क्रिकेट विश्वकप इन कार्यक्रमों के लिए चुनौती जरूर है फिर भी रुटीन दर्शकों के लिए ये बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi