Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सादिक़ की ग़ज़लें

हमें फॉलो करें सादिक़ की ग़ज़लें
जिस्म पर खुर्दुरी सी छाल उगा
आँख की पुतलियों में बाल उगा

तीर बरसा ही चाहते हैं संभल
अपने हाथों में एक ढाल उगा

काट आगाहियों की फ़स्ल मगर
ज़ेह्न में कुछ नए सवाल उठा

दोश-ओ-फ़रदा को डाल गड्ढे में
खाद से उनकी रोज़ हाल उगा

बढ़ी जाती हैं मांस की फ़सलें
इन ज़मीनों पे कुछ अकाल उगा

चख़ चुका ज़ाएक़े उरूजों के
अब ज़ुबाँ पर कोई ज़वाल उगा

2. मुबतिला सच्चाइयों के क़हर में
क्या करे सादिक़ बिचारा दहर में

पी के दो ही घूँट चक्कर खा गया
ज़िन्दगी का ज़ाएक़ा था ज़हर में

सतहा पर आई नहीं गहराइयाँ
सीढ़ियाँ भी दाल देखी नहर में

हमको जंगल में किसी का डर नहीं
आ बसे जबसे दरिन्दे शहर में

3. देख कर धज्जियाँ उमीदों की
आँख से क्यों लहू गुज़रता है

फ़स्ल सर सब्ज़ है लकीरों की
क्यों हथेली पे आग धरता है

हर समन्दर ज़मीन को अपनी
पानियों में असीर करता है

रास्ते आँसूओं के बन्द हुए
क्या पता दिल पे क्या गुज़रता है

अपनी साँसें संभाल कर रखियो
हर तसलसुल यहाँ बिखरता है

4. करके तख़लीक़ बता दो लोगो
आग में फूल उगा दो लोगो

जब भी तूफ़ाँ कोई उठना चाहे
रेत में उसको दबा दो लोगो

वरना तुमको ये दबोचेगा अभी
ख़ौफ़ को चीख़ बना दो लोगो

तंग तेहख़ाने से बाहर निकलो
कायनातों को सदा दो लोगो

ख़ुश्क पेड़ों की कथाएँ सुन लो
उन में फिर आग लगा दो लोगो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi