पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में पिछले करीब एक महीने से विधानसभा चुनावों के लिए हो रहे चुनाव प्रचार के शनिवार को अपराह्न पांच बजे समाप्त होते ही प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान का आग्रह किया।
राज्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने शनिवार को यहां बताया कि विधानसभा चुनावों के लिए आज अपराह्न ठीक पांच बजे प्रचार कार्य बंद करने का आदेश जारी किया गया और पूरे राज्य में प्रचार कार्य बंद हो गया।
उन्होंने कहा कि पांच बजे के बाद कहीं से भी प्रचार किए जाने की शिकायत मिलने पर संबधित प्रत्याशी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। राज्य में नई सरकार चुनने के लिए आगामी 30 जनवरी को मतदान होगा, जिसमें 788 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में कैद हो जाएगा।
राज्य में पिछले करीब एक महीने से चुनावी गहमागहमी के बीच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के बाद से ही अपने समर्थन में जबरदस्त ढंग से प्रचार किया जा रहा था।
रतूड़ी ने बताया कि मतदान से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य में कुल 9744 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 1794 को संवेदनशील तथा 1252 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों के लिए पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य मतदानकर्मियों की रवानगी की जा चुकी है। सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की कमान भी संभाली जा चुकी है।
रतूड़ी ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए दो हेलिकॉप्टरों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग राज्य में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। राज्य में अब तक अवैध ढंग से ले जाए जा रहे एक करोड 66 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।