Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रियंका की मुहिम में राबर्ट वाड्रा भी शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल गांधी
अमेठी , सोमवार, 6 फ़रवरी 2012 (19:44 IST)
गांधी-नेहरू परिवार की सियासत का गढ़ कहे जाने वाले उत्तरप्रदेश के अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में फिजा बनाने की मुहिम में पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के बाद उनके पति राबर्ट वाड्रा भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने संकेत दिए हैं कि अगर ‘लोगों’ की इच्छा हुई तो वे राजनीति में उतर सकते हैं।

वाड्रा अपनी बेटी के साथ कल रात यहां पहुंचे और गौरीगंज में आयोजित पार्टी की मोटरसाइकिल रैली में हिस्सा लिया। बाद में उन्होंने सलोन विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को संबोधित भी किया।

वाड्रा ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राहुल और प्रियंका को किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ती। हम उनके परिवार के हैं और लोगों के बीच खुशी बांटने आए हैं। हम राहुल का संदेश आगे ले जाना चाहते हैं। हम हर गांव में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। आप बदलाव जरूर देखेंगे। राहुल के प्रधानमंत्री बनने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह कुछ नहीं कहना चाहते। इसका जवाब राहुल खुद देंगे।

भविष्य में राजनीति में आने और चुनाव लड़ने की संभावना से जुड़े सवाल पर कहा कि लोगों की इच्छा होगी तो जरूर लड़ेंगे। ‘मिशन अमेठी’ पर गत तीन फरवरी को अमेठी के दौरे पर आईं प्रियंका आज क्षेत्र में करीब 20 जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

इस बीच, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल आगामी 11 फरवरी सुलतानपुर, गौरीगंज तथा रायबरेली में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जहां 15 फरवरी को मतदान होना है।

इस बीच, त्रिशुंडी और धीमा बाजार के बीच सपा के कथित कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के काफिले को रोककर नारेबाजी की। सूत्रों के मुताबिक त्रिशुंडी और धीमा बाजार के पास कुछ लोगों ने प्रियंका के काफिले को रोका और एक सड़क के खराब होने की शिकायत करते हुए हंगामा किया। थोड़ी देर तक शोरशराबा करने के बाद वे लोग ‘मुलायमसिंह यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए चले गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi