Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अचानक डगमगाया फिर धड़ाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें हेलीकॉप्टर हादसा
रायपुर , मंगलवार, 31 जनवरी 2012 (12:54 IST)
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जनवरी के दूसरे सप्ताह में बीएसएफ हेलीकॉप्टर आसमान में अचानक डगमगाया और जमीन पर गिर पड़ा। यह खुलासा पायलट दल के एक सदस्य ने किया है। वैसे विभागीय जांच पूरी हो चुकी है, मगर कारणों का खुलासा नहीं किया जा रहा है।


दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर 'धु्रव' में मौजूद सदस्यों से चर्चा के दौरान पता चला है कि दुर्घटना के कुछ दिन पहले हेलीकॉप्टर में रोटर ब्लेड (टेल रोटर) बदला गया था। बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर या विमान के किसी भी हिस्से में बदलाव या मरम्मत के बाद पहले तीन-चार बार फ्लाइंग परीक्षण किया जाता है। 'धु्रव' में टेल रोटर बदले जाने के कारण उसका परीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान उसके वाइब्रेशन (कंपन) स्तर को मापा जा रहा था। बताया जाता है कि फ्लाइंग परीक्षण के दौरान टीम 'धु्रव' को लगभग तीन सौ फीट ऊपर तक उड़ा चुकी थी। इस दौरान कंपन स्तर ठीक था। 'धु्रव' की लैडिंग की प्रक्रिया में उसे धीरे-धीरे नीचे उतारा जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग डेढ़ सौ फीट नीचे उतरने और जमीन से इतना ही ऊपर होने के दौरान 'धु्रव' अचानक डगमगा लगा और चालक दल या परीक्षण दल के सदस्य कुछ समझ पाते हेलीकॉप्टर 'धु्रव' दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi