क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को तड़के बांसटाल में घेराबंदी कर एक टैम्पो ट्रेक्स वाहन में लदे राष्ट्रीयकृत वनोपज सागौन की 23 सिल्ली बरामद किया। मामले में चालक समेत आठ तस्कर पकड़े गए। जब्त लकड़ी की कीमत एक लाख रूपए बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक चेतन दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को तड़के 3 बजे टैम्पो ट्रैक्स वाहन क्रमांक सीजी 09-5011का पीछा करते हुए उनकी टीम बांसटाल पहुंची जहां घेराबंदी कर वाहन में लदे 23 नग सागौन की सिल्ली के संबंध में कागजात मांगने पर वाहन सवार लोगों ने चुप्पी साध ली। मौके पर ही वाहन समेत लकड़ी को जब्त कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ग्राम डंडीकला, थाना गंडई के जंगल से लकड़ी लेकर ग्राम हराकाटा के रमेश मुरिया के माध्यम से रायपुर में दलाल गोपाल वर्मा को बेचने आए थे। लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए।
गिरफ्त में आए आरोपी
सागौन लकड़ी की तस्करी करते पकड़े गए आरोपियों में ग्राम नचनिया के गेंद सिंह मरावी (36), रामखिलावन साहू(35), ग्राम देवपुरा के रूपेंद्र मानिकपुरी(25), ग्राम बरकट्टा के दिग्विजय शर्मा(22), ग्राम देवपुरा के कमलेश्वर रामटेके(21), ठाकुरटोला के मुरारी सिंह धुर्वे(28),डंडूकला के रोशन एक्का(30), आसामू टोप्पों(40) शामिल है।आरोपियों द्वारा पहले भी अवैध रूप से वनोपज की तस्करी किए जाने की आशंका है।