Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केंद्रीय विवि व सरगुजा विवि का विवाद पहुंचा राजभवन

Advertiesment
हमें फॉलो करें 0 राज्यपाल व सीएम की मौजूदगी में हुआ मंथन 0 परिसंपत्तियों के बंटवारे सहित कई मुद्दों पर विवाद कायम
रायपुर , बुधवार, 7 मार्च 2012 (20:52 IST)
केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर और सरगुजा विश्वविद्यालय के बीच खींचतान अब तक जारी है। स्थाई परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर राज्य सरकार अपना हक नहीं छोड़ेगी। कुछ मुद्दों पर दोनों विवि के बीच सहमति बनी थी, लेकिन उस पर भी अभी अमल नहीं हो पाया है।


दोनों विवि के बीच चल रहे विवादों को सुलझाने के लिए बुधवार को राजभवन में राज्यपाल शेखर दत्त, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री रामविचार नेताम की मौजूदगी में बैठक हुई। हालांकि इस बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति लक्ष्मण चतुर्वेदी को नहीं बुलाया गया था। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालय लेगा और मार्कशीट बिलासपुर में स्थापित होने वाले नए विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा सरगुजा विश्वविद्यालय को एक सौ एकड़ जमीन दी जानी है, मगर बाद में केंद्रीय विवि इससे मुकर गया। बताया गया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के समय बंटवारे को लेकर कुछ गलतियां हुई हैं, जिससे चलते विवाद अब तक कायम है। विवादों के निपटारे के लिए फिर बैठक होगी। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सीके खेतान व राज्यपाल के सचिव जवाहर श्रीवास्तव सहित अन्य अफसर मौजूद थे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi