Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेंगलुस्र् की कंपनी उठाएगी कचरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बेंगलुस्र् की कंपनी उठाएगी कचरा
रायपुर , बुधवार, 8 फ़रवरी 2012 (15:40 IST)
राजधानी में 30 सालों तक कचरा उठाने वाली कंपनी का फाइनल सामान्य सभा में भाजपा के वाकआउट के बाद बहुमत के आधार पर मंगलवार को पास किया गया। लगभग 110 करोड़ स्र्पए की इस योजना का काम बेंगलुस्र् की किवार कंपनी को दिया गया। लोगों से कचरा उठाने के एवज में कंपनी यूजर चार्ज लेगी। फिलहाल छह माह तक कंपनी लोगों से यूजर चार्ज नहीं ले सकेगी। प्रस्ताव को राज्य शासन के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। शासन से मंजूरी के बाद कंपनी अपना काम शुस्र् कर देगी।


सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में दो निविदाकारों ने भाग लिया था। रामकी एनवायरो इंजीनियर्स लिमिटेड ने 2214 स्र्पए प्रति मीट्रिक टन की दर से दूसरी कंपनी किवार बेंगलुस्र् ने निविदा में 1972 स्र्पए प्रति मीट्रिक टन से रेट कोड किया था। किवार कंपनी के कम रेट होने के कारण इसे मंजूरी दी गई।


दो तरह के बॉक्स में कचरा

कंपनी लोगों को दो तरह के बॉक्स देगी। एक बॉक्स फूड वेस्ट के लिए और दूसरा प्लास्टिक वेस्ट के लिए होगा। कंपनी के कर्मचारी सुबह-शाम घर-घर जाकर कूड़ा-करकट उठाएंगे। इस सफाई के एवज में लोगों को 30 रुपए मासिक देने होंगे। होटल के साथ कामर्शियल स्थानों में यह चार्ज आवासीय क्षेत्रों से थोड़ा अधिक होगा। कंपनी को डोर टू डोर कलेक्शन के अलावा छोटी नालियों, बड़े नाले, सड़क की सफाई भी प्रतिदिन करेगी। कंपनी अपना ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाएगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi