भैसर में हुए प्रदर्शन के बाद सेंचुरी सीमेंट प्रबंधन को आखिरकर झुकना ही पड़ा। कंपनी ने लिखकर दिया है कि सीमेंट के दाम में 50 रुपए की गिरावट की जाएगी। करीब एक हजार की संख्या में भाजपा विधायक देवजीभाई पटेल, कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व मंत्री विधान मिश्रा पहुंचे थे और भारी विरोध को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।
ग्राम भैसर में सीमेंट मूल्य वृद्धि के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक तरह से आर्थिक नाकेबंदी कर दी। इस नाकेबंदी के चलते न तो ट्रकें कंपनी से बाहर जाने दी गई और न ही अंदर आने दी। काफी देर बाद मुख्य गेट पर अधिकारी व प्रदर्शन कारियों की बातचीत इस मुकाम तक पहुंचा कि कंपनी ने वर्तमान दर से 50 रुपए प्रति बोरी सीमेंट के दाम में कमी का फैसला लिखित में दिया। इसके साथ ही 6 गाँव भैसर, कुंदरू, जलसो, कलवा, नकटी, खमरिया व तुलसी गाँव के विकास के लिए कंपनी ने पाँच-पाँच लाख रुपए देने की घोषणा की। आसपास के गाँवों में पीने के पानी के लिए व्यवस्था करने की भी बात कंपनी ने कही है।