Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हत्या की साजिश नाकाम

हमें फॉलो करें हत्या की साजिश नाकाम
रायपुर , बुधवार, 7 मार्च 2012 (20:54 IST)
पुलिस ने होली के दौरान की जाने वाली हत्या की साजिश के एक मामले का खुलासा किया है। प्रकरण में हत्या के लिए 1 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी, जिसमें बतौर एडवांस 50 हजार रुपए साजिश रचने वाले को दिए गए थे। पुलिस ने इस दौरान साजिश में शामिल लोगों से 1 तलवार, 20 हजार रुपए नकद और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ ;घळर्-ऊि्‌झ।ारा 115 के तहत और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी क्राइम अजात शत्रु ने बताया कि प्रकरण में राजातालाब निवासी जावेद पिता सरदार खान (30), शेख मुश्ताक पिता शेख महमूद (30) और अश्वनी नगर निवासी मो. मुश्ताक पिता अब्दुल करीम (32) गिरफ्तार किए गए हैं। शेख मुश्ताक और मो. मुश्ताक साढ़ू भाई हैं, जिसका साला राजू उर्फ मो. हसन संजयनगर टिकरापारा में अपनी माँ आयशा खान के साथ रहता है। राजू पान ठेला चलाकर जीविकोपार्जन करता है। वह अपनी बहनों की शादी के बाद से अपनी माँ को लगातार मारपीट कर उसे परेशान करता था। यही नहीं, वह अपनी माँ को बहन के घर चले जाने के लिए दबाव बनाता था, ताकि वह अपना पैतृक मकान बेच सके। प्रकरण में गिरफ्तार किए गए लोगों को यह आशंका थी कि राजू को बाहरी हवा का साया है, जिस बात को उसकी माँ अपनी दोनों लड़कियों और दामाद से बताती थी। उन्होंने बताया कि माँ से लगातार मारपीट करने की घटना जानकर राजू के दोनों जीजा ने मिलकर उसे मरवाने की योजना बनाई। इसके बाद उन्होंने अपने पुराने परिचित बदमाश जावेद से संपर्क किया। इसमें राजू के बड़े जीजा शेख मुश्ताक ने राजू को मरवाने का सौदा किया और एडवांस के रूप में 50 हजार रुपए जावेद को अश्वनीनगर में घर पर दिया। इसके बाद शेख मुश्ताक ने यह तय किया कि वह राजू को किसी बहाने वीआईपी रोड की ओर बुलवाता, जिसके बाद मौका पाकर जावेद उसे तलवार से मारकर भाग जाता। इसी बीच योजना की भनक क्राइम ब्रांच को मिल गई। इसके बाद जावेद खान को उसके घर में दबिश देकर पकड़ा गया।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi