Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हवाई पट्टियों में मुफ्त उतरेंगे निजी विमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें सरकारी स्कीम
रायपुर , मंगलवार, 31 जनवरी 2012 (12:54 IST)
छत्तीसगढ़ में सरकारी हवाई पट्टियों पर निजी विमान अब मुफ्त में उतर सकेंगे और उड़ान भर सकेंगे। राज्य सरकार ने जिलों में स्थित हवाई पट्टियों से वायु सेवाएंॅ संचालित करने के लिए एयर सेवा ऑपरेटर्स व कंपनियों को निःशुल्क उपयोग करने की अनुमति दे दी है। प्रदेश में वायु सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है। जिनके पास नॉन शैड्यूल परमिट है, उन्हें ही यह अनुमति दी जाएगी। जो हवाई पट्टियांॅ राज्य सरकार के अधीन नहीं हैं, वहांॅ स्वत्वधारी सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेनी होगी।


बताया गया है कि घरेलू विमान सेवा शुरू होने में विलंब को देखते हुए राज्य सरकार ने हवाई पट्टियों को निजी एयर सेवा ऑपरेटर्स व कंपनी को मुफ्त में उपलब्ध कराने की नीति घोषित की है। निर्णय के अनुसार ऑपरेटर डीजीसीए या राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सभी नियमों का पालन करने के लिए जिम्मेदार होगा और एयरक्रॉफ्ट का बेस छत्तीसगढ़ में ही स्थापित करेगा। सेवाएंॅ संचालित करने के पहले ऑपरेटर को बारह घंटे पहले जिला प्रशासन व विमानन विभाग को बताना होगा। कलेक्टर से अनुमति के बाद ही सेवाएंॅ संचालित की जाएंॅगी। आपात स्थिति में तीन घंटे पहले अनुमति जरूरी है। अग्निशमन सेवा के लिए प्रति फ्लाइट ट्रिप एक हजार स्र्पए नगर निगम को देय होगी। जिला प्रशासन हवाई पट्टी पर सामान्य सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएगा। एम्बुलेंस सेवाएंॅ रियायती दर पर उपलब्ध कराई जाएंॅगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi