Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाँच बच्चों को राज्य वीरता पुरस्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सम्मान
रायपुर , मंगलवार, 10 जनवरी 2012 (20:51 IST)
प्रदेश के पाँच साहसी बच्चों को राज्य वीरता पुरस्कार 2011 से सम्मानित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित निर्णायक मंडल की बैठक में प्रदेश के विश्वनाथ चौहान रायग़़़ढ़, शुभम तिवारी, विपिन पटेल और राजू ध्रुव (तीनों बिलासपुर) तथा उत्तम कुमार सार्वा धमतरी का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया। पुरस्कार के रूप में प्रत्येक चयनित बच्चे को दस हजार रूपए नगद, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं। राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों को महामहिम राज्यपाल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2012 को स्थानीय पुलिस मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पुरस्कृत करेंगे।


नौकरी में प्राथमिकता भी

राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों को पुलिस विभाग तथा अन्य विभागों में भर्ती में प्राथमिकता देने, उनकी शिक्षा की पूरी व्यवस्था करने, पुरस्कार राशि ब़़़ढ़ाने तथा छात्रवृत्ति की राशि में वृध्दि करने के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने का निर्णय लिया गया । निर्णायक मंडल के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट के पुरस्कार मद में राशि बढ़ाकर पांच लाख रूपए करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi