Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1135 गेंदबाजों ने दिखाई गेंद की रफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रारंभिक 50 गेंदबाज चुने गए
रायपुर , बुधवार, 29 फ़रवरी 2012 (01:35 IST)
बीसीसीआई द्वारा देशभर में स्पिनर व तेज गेंदबाजों की खोज के लिए चलाए जा रहे रॉ-टैलेंट अभियान के तहत मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजी का ट्रायल शुरू हुआ। पहले दिन देश व प्रदेशभर से आए 1135 खिलाड़ियों ने अपनी गेंद की रफ्तार दिखाई। प्रदर्शन के आधार पर प्रारंभिक चरण में 50 गेंदबाज चुने गए। चयन ट्रायल बुधवार को भी होगा। ट्रायल के समापन के बाद चुने गए प्रारंभिक सभी खिलाड़ियों का पुनः टेस्ट लिया जाएगा।


अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज पूरे दिन खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा रहा। पहले दिन के ट्रायल में देशभर से आए खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें छत्तीसगढ़ के 870 व दूसरे राज्यों से 265 समेत कुल 1135 खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं के सामने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया। पहले दिन की समाप्ति के बाद चयनकर्ताओं ने 50 खिलाड़ियों की छटनी की है। इनका कल फिर से टेस्ट किया जाएगा। समय समाप्त होने के कारण 200 खिलाड़ियों को आज मौका नहीं मिला। ये बुधवार को ट्रायल देंगे। 29 फरवरी को ट्रायल के अंतिम दिन 600 और खिलाड़ियों की आने की संभावना है।


ट्रायल के दौरान पूरे समय पूर्व क्रिकेटर व एनसीए के क्रिकेट ऑपरेशन डायरेक्टर संदीप पाटिल समेत बीसीसीआई अकादमी के मुख्य कोच करसन गावरी, बीसीसीआई अकादमी मोहाली के कोच योगिंदर पुरी व एनसीए के वीएसएम मैनेजर रिटायर्ड विंग कमांडर एके झा मौजूद रहे। सभी चयनकर्ता ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की गेंदबाजी की बारीरियांॅ परखते रहे। ट्रायल के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी पूरे समय मौजूद रहे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi