Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

7 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Advertiesment
हमें फॉलो करें आत्मसमर्पण
रायपुर , मंगलवार, 31 जनवरी 2012 (08:03 IST)
कांकेर जिला मुख्यालय में सात हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सम्मुख आत्मसमर्पण किया। जिले के पानीडोबीर, कोयलीबेड़ा, अंतागढ़, रावघाट, केशकाल एवं कोरर जैसे अलग-अलग क्षेत्र में सक्रिय नक्सली ी उत्तर बस्तर माड़ संयुक्त डिविजन एवं पूर्व बस्तर डिविजन क्षेत्र के हैं।


30 जनवरी की शाम पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी के सक्रिय नक्सली सदस्य सुनील उर्फ राजेश कुमार मतलाम, उसकी पत्नी एवं कोरर एरिया कमेटी की सीएनएम कमांडर जैनी उर्फ जयंती कुरोटी, परतापुर क्षेत्र के जन मिलीशिया कमांडर रामदास एवं उसकी पत्नी पानीडोबीर एलओएस की डिप्टीकमांडर सुशीला, सीतापुर एलओएस के कमांडर जयलाल एवं उसकी पत्नी सीतापुर एलओएस की सदस्या आसमनी उर्फ सनाय और रावघाट में सक्रिय प्लाटून नंबर 25 की सदस्या सामो मंडावी ने माओवादी नक्सली जिंदगी को अलविदा कहते हुए बस्तर जोन के पुलिस महानिरीक्षक टीजे लांगकुमेर एवं पुनर्वास समिति के पदाधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi