Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धनुर्मास पर्व की मंगल आरती आज से

Advertiesment
हमें फॉलो करें धनुर्मास
आलीराजपुर , रविवार, 1 जनवरी 2012 (01:00 IST)
नगर के प्रमुख मंदिरों में रविवार को प्रातः से धनुर्मास पर्व की मंगल आरती आरंभ होगी। कुछ मंदिरों में मंगल आरती कार्यक्रम आरंभ हो चुका है।


श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाड़ा के पुजारी पं. विट्ठलप्रसाद शर्मा ने बताया कि मंदिर में रविवार से आगामी मकर संक्राति तक मंगल आरती आरंभ होगी। आरती प्रातः 6 से 6.30 बजे तक होगी। श्री रणछा़ेड राय मंदिर के पुजारी पं. पुरुषोत्तम जोशी ने 'नईदुनिया' को बताया कि मंदिर में सालों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। इसी परंपरा के चलते मंदिर मकर संक्राति तक प्रातः मंगला आरती होगी व भगवान रणछा़ेडराय का विशेष आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। राठौड़ समाज के सचिव गोविंद राठा़ैड ने बताया कि श्री रणछा़ेडराय मंदिर में खिरान खिचड़ी प्रसादी निर्माण की व्यवस्था भक्त मंडल के शंकरलाल श्रीकिशन राठा़ैड एवं शिवजी मांगीलाल राठा़ैड पूरे माह करते है।


ज्ञात रहे नगर के श्री लक्ष्मीनृसिंह मंदिर व श्री शेष शायी आचार्य मंदिर में मंगला आरती का कार्यक्रम गत सप्ताह से आरंभ हो चुका हैं।


बँटती है खिरान-खिचड़ी की प्रसादी

नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में धनुर्मास पर्व के दौरान प्रतिदिन मंगल आरती के बाद भक्तों को खिरान व खिचड़ी की विशेष प्रसादी वितरित की जाती है। यह सालों पुरानी परंपरा है। जिसका पालन सभी प्रमुख मंदिरों में किया जा रहा हैं। मकर संक्रांति आते-आते इस विशेष प्रसादी की मात्रा कई किलो से बढ़कर दो से तीन क्विंटल तक पहुँच जाती है। इस फलदायी मास का धार्मिक लाभ लेने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण स्नान आदि से निवृत्त होकर मंदिर दर्शन व आरती में शामिल होते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा इस मास में श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ विशेष तौर पर किया जाता है। -निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi