जिले के दवाना ग्राम के शिक्षक पं. भास्कर शर्मा (58) का शुक्रवार दोपहर को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इससे ग्राम में शोक छा गया। पुलिस के अनुसार पं. शर्मा मोटरसाइकल से ग्राम बांदरकच्छ की स्कूल से लौट रहे थे। ठीकरी-बड़वानी मार्ग पर दवाना-लखनगाँव फाटे के पास पं. शर्मा को पीछे से ट्रक क्र. एमपी-46 एच-0722 ने टक्कर मार दी। इससे वे ट्रक के पहिए में आ गए। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। ब्राह्मणगाँव में नर्मदा तट पर पं. शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।-निप्र