Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़क हादसे में बड़वानी के बीईओ सहित दो मृत

Advertiesment
हमें फॉलो करें सड़क हादसे में बड़वानी के बीईओ सहित दो मृत
बड़वानी , मंगलवार, 29 नवंबर 2011 (00:59 IST)
मुंबई-आगरा फोरलेन के गणपति घाट पर दुर्घटना में बड़वानी के विकाखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और उनकी भतीजी का निधन हो गया। सोमवार को वे इंदौर से अपनी कार से बड़वानी आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।


पुलिस के अनुसार इंदौर से आ रही कार (क्र. एमपी 09 एफसी 648) को पीछे से आ रहे कंटेनर (क्र. एचआर 55 सी 4347) ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे बीईओ एचएल कुमावत (46) और उनकी भतीजी पूजा (20) का निधन हो गया, जबकि अवधबिहारी पिता मोहनलाल गुप्ता घायल हो गए। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


श्री कुमावत डेढ़ वर्ष पूर्व से बड़वानी में पदस्थ थे। उनके निधन की खबर से नगर एवं क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं और शिक्षकों में शोक छा गया।


मार्ग निर्माण में चूक का नतीजा

इस घटना के बाद कंटेनर को निकालते समय एक अन्य कंटेनर आकर फिसल गया। वहीं इसके पीछे से आ रहा आलू का ट्रक कंटेनर से जा भिड़ा, जिससे वह भी घाट में लटक गया। ये सभी वाहन इंदौर से आ रहे थे। लोगों के अनुसार दुर्घटनाएँ मार्ग निर्माण में चूक के कारण हो रही हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi