Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आवेदन देने पर महिला कर्मचारी ने ज़ड़े थप्पड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें अपराध
डिंडौरी , शुक्रवार, 2 मार्च 2012 (07:48 IST)
जनपद पंचायत शहपुरा में उस समय ह़ड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब आरोप लगाया गया कि आवेदन देने गए आदिवासी युवक पर महिला कर्मचारी ने थप्पड ज़ड़ दिए साथ ही सीईओ के कमरे में भी ले जाकर महिला कर्मचारी द्वारा मारा गया। मामले में कमलेश मार्को पिता पन्चू सिंह मार्को निवासी अबादी पिपरिया ने आरोप लगाते हुए थाना शहपुरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना के तहत आवेदन देने गया था तभी वहां उपस्थित एक महिला कर्मी ने मुझे बेवजह दो थप्पड ज़ड़ दिए गए। साथ ही सीईओ के कमरे में भी ले जाकर मारा गया।


इनका कहना है-

युवक आवेदन आया है। फिलहाल मेडिकल के लिए युवक को भेजा गया है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।


- सीताराम अवास्या, नगर निरीक्षक शहपुरा

इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है यदि ऐसा हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


- आरसी जैन, सीईओ जनपद पंचायत शहपुरा

मेरे साथ मारपीट की गई है मैं सिर्फ आवेदन देने गया था ।


- कमलेश मार्को, आवेदनकर्ता अबादी पिपरिया

मेरे द्वारा किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई है। इस युवक द्वारा एक वर्ष पहले आवेदन दिया गया था जिसका लाभ अभी मेरे द्वारा नहीं दिया जा सकता था। बस इस बात को लेकर अनावश्यक दबाव बना रहा था व झूठा आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज करवा दी।


- अल्पना यादव, योजना प्रभारी शहपुरा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi