Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समाजसेवियों का सम्मान

Advertiesment
हमें फॉलो करें सम्मान
झाबुआ , गुरुवार, 8 दिसंबर 2011 (01:24 IST)
बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब के नवासे (बहन के लड़के) मेहलम भाई ने अंतरराष्ट्रीय संस्था शबाब उल ईदुजहाबी ग्रुप के साथ पिटोल के आदिवासी अंचल के गोजियारा डेम क्षेत्र में भ्रमण किया। पिटोल पहुँचकर आपने स्थानीय बोहरा समाज के हॉल में पिटोल के समाजसेवियों का सम्मान किया। क्षेत्र के आदिवासी किसान भाइयों की कुशलक्षेम पूछी।


भारत के 7 लाख से अधिक दाऊदी बोहरा समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले सैयदना साहब के नवासे मेहलम भाई समीपस्थ गुजरात के दाहोद में गत दस दिनों से वाअज (कथा) कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि देश के युवाओं को वतन की सेवा में आगे बढ़ना चाहिए। इमाम हुसैन की तरह इंसानियत का जज्बा हर शख्स में हो। देश की हर कौम के बाशिंदे आपस में मिलजुल कर रहें। जीवन में मनुष्य को मेहनती बनना चाहिए। कोई भी काम छोटा नहीं होता, फिर वह काम बूट पॉलिश का ही क्यों न हो। क्षेत्र के लोग एवं यहाँ की आबोहवा अच्छी है। शहरी वातावरण से हटकर ग्रामीणों के बीच वे अभिभूत थे।


मेहलम भाई ने पिटोल के अभिभाषक जोरावरसिंह, विधायक जेवियर मेड़ा, काना गुण्डिया, पत्रकार निर्भयसिंह एवं भूपेंद्र नायक को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए शॉल-श्रीफल से नवाजा। -निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi