समीपस्थ ग्राम नंदगाँव रोड के 9 बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए। हालत बिगड़ने के बाद सभी को जिला अस्पताल लाया गया। बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है। शुक्रवार को नंदगाँव के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय की 8 छात्राओं ने स्कूल के पास लगे रतनजोत के पौधों से बीज निकाल कर खा लिए। स्कूल पहुँचने पर उन्हें उल्टियाँ होने लगीं। हालत बिगड़ने पर शिक्षक मोहन भालसे तथा मयाराम पाटीदार उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुँचे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि छात्राओं का उपचार जारी है। गाँव के एक बालक को भी उपचार के लिए भर्ती किया गया है।