Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अग्रसेन जयंती पर भव्य चल समारोह निकला

हमें फॉलो करें अग्रसेन जयंती पर भव्य चल समारोह निकला
मंदसौर , गुरुवार, 29 सितम्बर 2011 (03:10 IST)
अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराज अग्रसेन की जयंती बुधवार को अग्र बंधुओं ने धूमधाम से मनाई। अग्रवाल समाज देशी पंचायत द्वारा चल समारोह निकाला गया। इसमें युवतियाँ गरबा खेलती हुई चल रही थीं। महिलाओं ने कलश धारण कर रखे थे।


जनकूपुरा स्थित श्री नृसिंह मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन के बाद चल समारोह निकला, जो शुक्ला चौक, कालाखेत, घंटाघर, बस स्टैंड, होटल नीलम रोड होते हुए नृसिंहपुरा स्थित अग्रसेन मांगलिक भवन पहुॅंचा। समारोह में विनोद गर्ग, राजमल गर्ग, नंदकिशोर अग्रवाल आदि शामिल थे।


पिपलियामंडी। अग्रसेन जयंती अग्रवाल समाज ने धूमधाम से मनाई। समाजजनों ने अग्रवाल मोहल्ले से बैंड-बाजों के साथ जुलूस निकाला। जुलूस गॉंधी चौराहा, मनासा मार्ग, महावीरगंज आदि प्रमुख मार्गों से होकर पुनः अग्रवाल मोहल्ला पहुॅंचा। यहॉं महाराजा अग्रसेनजी की पूजा कर प्रसाद वितरित किया गया। इधर अग्रलक्ष्मी क्लब के तत्वावधान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। बुधवार को प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।


गरोठ। अग्रवाल पंचायत भवन से महाराज अग्रसेन के जयकारे के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ लक्ष्मीकांत मंदिर पहुॅंचा। वहाँ पूजा-अर्चना के बाद जुलूस पुनः अग्रवाल पंचायत भवन पहुँचा। चल समारोह में समाज के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,प्रहलाददास अग्रवाल आदि शामिल थे।


मल्हारगढ़। अग्रवाल धर्मशाला से अग्रसेनजी की शोभायात्रा निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह पूजा-अर्चना की गई। समापन अवसर पर विभिन्ना प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi