Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुबह से शाम हो गई पर डॉक्टर साहब नहीं आए

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंदसौर
मंदसौर , मंगलवार, 31 जनवरी 2012 (01:10 IST)
एक तरफ सरकार परिवार नियोजन के लिए अभियान चलाकर जनजागृति फैला रही हैं, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य अमला इस अभियान को लेकर सुप्तावस्था में है। इसका ताजा उदाहरण सोमवार को ग्राम भैसोदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा नसबंदी शिविर है, जहाँ महिलाएँ दिनभर इंतजार करती रहीं, लेकिन चिकित्सक ही नहीं आए।


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भैसोदा शिविर में डॉ. वीके जैन को प्रातः 11 बजे पहुँचना था। कई महिलाएँ नसबंदी करवाने के लिए सबुह 10 बजे ही पहुँच गई थीं। दिन गुजरता गया, लेकिन डॉक्टर साहब को कोई अता-पता नहीं था। 8 से 10 महिलाएँ चिकित्सक के नहीं आने से शिविर स्थल से लौट गईं, वहीं शाम साढ़े 6 बजे तक कुल 15 महिलाएँ केंद्र पर डॉक्टर साहब का इंतजार करती रहीं। नसबंदी के लिए आई रेखाबाई, जरीना, शाईन, रुकसार, जैनोफर, कमलाबाई, टीना आदि महिलाओं ने बताया कि वो दूरस्थ क्षेत्रों से शिविर स्थल पर आई थीं। सुबह से उन्होंने कुछ नहीं खाया था।


वो शाजापुर चले गए

मंदसौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेश पाटनी का कहना है कि वो भैसोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शाम 5 बजे पहुँचे थे। शिविर में डॉ. वीके जैन को आना था, लेकिन पता चला कि वो शाजापुर के शिविर के लिए चले गए। इसके बाद डॉ. दुलानी के आने का कार्यक्रम बना, लेकिन उन्हें नीमच, मनासा व रामपुरा शिविर में भी सेवा देनी थी। बाद में डॉ. दुलानी से संपर्क नहीं हो पाया। -निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi