शहर में कड़ाके की सर्दी का असर शुक्रवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष में होने वाली जिले के जनप्रतिनिधियों व पुलिस की बैठक में भी देखने को मिला। सर्दी के कारण बैठक कक्ष की बजाय बाहर मैदान में धूप में हुई। बैठक में विभिन्ना मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में थानों के सीमांकन सहित अन्य प्रस्ताव की प्रतियाँ प्रतिनिधियों को दी गई।शीतलहर को देखते हुए एसपी डॉ. रमनसिंह सिकरवार ने बैठक के लिए धूप में ही कुर्सियाँ लगवाई और बैठक की। एएसपी राजेश व्यास, जावरा-मंदसौर की सांसद मीनाक्षी नटरानजन के प्रतिनिधि हिम्मतसिंह श्रीमाल, आलोट-उज्जैन सांसद प्रेमचंद गुडडू के प्रतिनिधि अनिल शुक्ला और शहर विधायक के प्रतिनिधि प्रशांत कुशवाह उपस्थित थे। बैठक में पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों को थानों के सीमांकन, थाना क्षेत्र में बनने वाली सांप्रदायिक सौहार्द समितियों और पुलिस बल बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव की प्रतियाँ दी। एएसपी श्री व्यास ने बताया कि थानों के सीमांकन के प्रस्ताव तैयार हो गए है। प्रस्ताव में फेरबदल के संबंध में अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। इसलिए पहले प्रस्ताव की प्रतियाँ दे दी गई है।
बैठक के बाद पहुँचीं ग्रामीण विधायक
बैठक में जिले का एक भी सांसद और विधायक नहीं पहुँचा। रतलाम-झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया, सैलाना विधायक प्रभुदयाल गेहलोत, आलोट विधायक मनोहर ऊँटवाल, जावरा विधायक महेंद्रसिंह कालूखेड़ा की तरफ से तो उनके प्रतिनिधि भी शामिल नहीं हुए। रतलाम ग्रामीण की विधायक लक्ष्मीदेवी खराड़ी बैठक समाप्ति के बाद दोपहर 12.20 बजे कंट्रोल रूम पहुँचीं। श्रीमती खराड़ी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पगड़ी कार्यक्रम में समय ज्यादा लगने से बैठक में समय पर नहीं पहुँच पाई।