Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इनामी बदमाश चोटी सहित सात गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इनामी बदमाश चोटी सहित सात गिरफ्तार
उज्जैन , सोमवार, 9 जनवरी 2012 (03:00 IST)
कुख्यात बदमाश भगवान चोटी और उसके 6 साथियों को पुलिस के विशेष दल ने शनिवार देर रात महिदपुर से गिरफ्तार कर लिया। बीते माह महिदपुर के खाद-बीज व्यापारी हँसमुख नवलखा के अपहरण और फिरौती माँगने के मामले में पुलिस चोटी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने चोटी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था। उल्लेखनीय है कि भगवान चोटी पर अपहरण, हत्या, डकैती के कई मामले दर्ज हैं।


शनिवार देर रात पुलिस की विशेष टीम ने महिदपुर में दबिश देकर भगवानसिंह उर्फ चोटी (36) सहित सचिन यादव उर्फ हेमराज पिता राजू निवासी 114, राजीव विहार इंदौर, मनीष भाटी पिता राजू (25) निवासी बाणगंगा इंदौर, काका उर्फ सत्येन्द्र पिता जयप्रकाश जायसवाल (35) निवासी लसुड़िया इंदौर, बंटी उर्फ प्रितेश पिता अश्विनीकुमार (25) तथा शेर बहादुर उर्फ बहादुर यादव पिता रामजीतसिंह (22) दोनों निवासी स्कीम नंबर-78 इंदौर तथा राहुल पिता बाबूलाल अहीर (30) निवासी सुतारखेड़ी महू जिला इंदौर को गिरफ्तार किया। इनके पास से साढ़े तीन लाख रुपए व कट्टे-पिस्टल भी बरामद किए गए हैं। रविवार को आईजी उपेंद्र जैन ने पत्रकार वार्ता में ये जानकारी दी।


महू का बिल्डर था निशाने पर

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के समय भी चोटी और उसके साथी महिदपुर के व्यापारी के यहाँ डकैती व महू के बिल्डर शैलेंद्र सिंघल के अपहरण की योजना बना रहे थे। सभी आरोपी 13 जनवरी तक महिदपुर पुलिस की रिमांड पर है। अन्य दो आरोपी नासिर हम्माल व जितेन्द्रसिंह को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। चोटी के दो साथियों की अभी तलाश है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi